Bhopal News: भोपाल में सोने के भाव घटे तो ग्राहकी बढ़ी, 30 फीसद इजाफा

0

 भोपाल के सराफा बाजार में शनिवार को भी 10 ग्राम सोने की कीमत 46 हजार रुपये रही। भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इससे सराफा बाजार में ग्राहकी बढ़ गई है। करीब 30 फीसद बढ़ोतरी हुई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि होली के पहले तक भाव स्थिर रहने का अनुमान है। इसके बाद बढ़ोतरी की संभावना है।Ads by Jagran.TV

अगस्त 2020 में सोना एवं चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए थे। दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी। सात अगस्त तक सोना 58 हजार रुपये एवं चांदी के भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए थे, लेकिन दीपावली से भाव में कमी आने लगी। जिसने लोगों को राहत दी। जनवरी एवं फरवरी में भाव और कम हुए तो अब मार्च के पहले सप्ताह में सोने की कीमत 46 हजार रुपये तक पहुंच गई है। इससे ग्राहकों को खासी राहत मिली है। खासकर उन्हें जिनके यहां अप्रैल या इसके बाद वैवाहिक आयोजन होने हैं। भाव बढ़ने से न सिर्फ लोगों का बजट गड़बड़ा रहा था, बल्कि बाजार के कारोबार में भी गिरावट हुई थी। हालांकि, मार्च के छह दिनों में भाव में खासी कमी आई है। गिरावट के चलते भाव 46 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। इसलिए ग्राहकी भी बढ़ गई है।

होली तक भाव कम रहने का अनुमान

सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों तक भाव में स्थिरता बनी रहने का अनुमान है। होली तक भाव कम ही रहेंगे, लेकिन इसके बाद सोना महंगा हो जाएगा, क्योंकि लग्नसरा का सीजन शुरू होगा। वर्तमान में भाव कम होने से ग्राहकी बढ़ गई है। खासकर ग्रामीण ग्राहकी अधिक है। इसके अलावा शहरी ग्राहक भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

चांदी के भाव में परिवर्तन नहीं

राजधानी में चांदी के भाव बढ़े हुए हैं। उनमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। शनिवार को भी चांदी की कीमत 68 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here