इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि हमें शाम करीब 4बजे सूचना मिली थी कि लाँजी जंगल के दुर्गम क्षेत्र में एक प्लेन क्रैश हो गया है । वह पूरा एरिया नक्सलाइट है इसीलिए हमने पहले एरिया सर्चिंग कराई । गोंदिया के एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनका एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट आधे घंटे से संपर्क में नहीं है। बताया गया कि उस एयरक्राफ्ट में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कैप्टन मोहित ठाकुर थे, जबकि ट्रेनी पायलट गुजरात की रहने वाली वी माहेश्वरी थी। दोनों का शव हमने बरामद कर लिया है। जिसे लांजी अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। मामले की सूचना देने पर एयर ट्रैफिक गोंदिया की टीम आई थी लेकिन घटनास्थल गांव से काफी दूर था वहां काफी दुर्गम क्षेत्र में घटना घटी है। वह पहुंचते-पहुंचते शाम हो गई इसीलिए टीम वापस चली गई। कल रविवार को उनकी जांच टीम पुनः आएगी जो जांच करके बताएगी कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई है ।