आदिवासी महिला कांग्रेस ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0

रंगो का महापर्व होली संपन्न होने के बाद जिले में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जहां विभिन्न समाज संगठन, और राजनीतिक दलों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कर समाज संगठन में एकरूपता लाने और खुशियों के इस पर्व को साथ मिलकर मनाने का सिलसिला जारी है।जिसका एक नजारा शनिवार को वारासिवनी रोड स्थित रानी वीरांगना दुर्गावती सामुदायिक भवन देखने को मिला जहा आदिवासी महिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट व ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक महिलाओं ने उपस्थित अन्य महिलाओं को महिलाओं के हक अधिकार संविधान में प्राप्त शक्तियों आदि की जानकारी दी, तो वही उपस्थित महिलाओं को शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां मुहैया कराई गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने लाडली बहना योजना फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ना मिलने और योजनाओं का लाभ लेने में भारी परेशानी होने की जानकारी दी। जिस पर आयोजकों द्वारा उपस्थित महिलाओं को फॉर्म भरने से लेकर उसे जमा करने सहित इमरजेंसी के समय उपयोग में लाने वाले टोल फ्री नंबर की जानकारियां मुहैया कराई गई।इस दौरान लांजी विधायक हिना कावरे, कांग्रेस कमेटी महासचिव पुष्पा बिसेन, हीरासन उइके, पूर्व जनपद अध्यक्ष परसवाड़ा सुशीला सरोते, मानव आयोग सदस्य फिरोजा खान, लक्ष्मी वाघाड़े, सहित अन्य महिलाए प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

महिलाओं को दी गई विभिन्न जानकारियां
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री विद्या परिहार और आदिवासी महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्रीमती संदेश सैय्याम ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को मजबूती एवं बढ़ावा देने व महिलाओं को उनके हक अधिकारों के प्रति जागरूक करने की मंशा से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के क्या अधिकार है क्या कर्तव्य है। महिला हर क्षेत्र में आगे आये यह प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को क्या करना है इस बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई व महिलाओं को उनके साथ होने वाले अपराधों व हिंसा से बचाव के लिए सूचना देने हेल्प लाईन नंबर भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here