प्रधानमंत्री ने निवाड़ी के मडिया गांव के चंद्रभान से किए 12 सवाल, जाने हाल

0

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव कार्यक्रम जिले में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। निवाड़ी जिले मड़िया गांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां से हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव बात भी की। प्रधानमंत्री ने हितग्राही से हाल चाल जानते हुए योजनाओं के बारे में भी जानकारियां ली। बता दें कि मप्र के चार हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बात करनी थी, लाइव कनेक्शन कनेक्ट न हो पाने के कारण प्रधानमंत्री ने बुरहानपुर के हितग्राही से सबसे पहले बात की। इसके बाद सबसे बाद में निवाड़ी जिले के हितग्राही से सुबह 11.28 बजे बात हो सकी। इसके साथ ही टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में विभिन्न स्थानों और राशन दुकानों पर अन्न महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।Ads by Jagran.TVनिवाड़ी जिले के मडिया गांव में अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनिल जैन, कलेक्टर आशीष भार्गव, जिपं सीईओ सुदेश कुमार मालवीय सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। तय कार्यक्रम के अनुसार निवाड़ी जिले से दो हितग्राहियोें में चंद्रभान विश्वकर्मा और माया धुर्वे की बात पीएम से होना दर्शाया गया था, सिर्फ मडिया गांव निवासी 62 वर्षीय चंद्रभान विश्वकर्मा से ही बात हो सकी। सबसे बाद में चंद्रभान से बात कर उनकी आजीविका सहित भरण पोषण और परिवार को लेकर जानकारियां पीएम ने ली। साथ ही उनके कार्याें की उन्होंने सराहना भी की। कार्यक्रम के दौरान ही करीब 200 हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान वितरण किया गया। साथ ही विधायक अनिल जैन ने सरकार की योजनाआें के बारे में जानकारियां साझा कीं।

पीएम से बात करने वाले हितग्राही चंद्रभान ने कहा कि पीएम से बात करके बेहद अच्छा लगा। उन्हें पहले ही जब पीएम से बात करने के लिए बताया गया था। तब से ही वह बेहद खुश हैं। मडिया गांव के चंद्रभान ने कहा कि अब आत्मनिर्भर बनकर कार्य करने की सलाह मैं देता हूं। मैं ही अपने रोजगार को स्थापित कर आगे बढ़ रहा हूं। बता दें कि चंद्रभान के परिवार में उसकी पत्नी रामलली, पुत्र कुरेंद्र और कत्नेश हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रभान की बातचीत के कुछ अंशपीएम: नमस्कार चंद्रभान जी..चंद्रभान: नमस्ते सर जी..पीएम: क्या करते हैं आप..चंद्रभान: सर मैं बढ़ई का काम करता हूं।पीएम: इस कार्य के लिए आपने कहीं से ट्रेनिंग ली है या घर में पहले से कार्य होता है।

चंद्रभान: सर घर परिवार में पहले से होता चला आ रहा है।पीएम: इसमें विशेष क्या बनाते हो..चंद्रभान: सर खटिया बगैरा विशेष है, जिसका कार्य क्षेत्र में ठीक चलता है।पीएम: जमीन कितनी है अापकी।चंद्रभान: सर मेरी आधा हेक्टेयर जमीन है।पीएम: क्या-क्या इस जमीन में उगाते हो।चंद्रभान: सर मौसम के हिसाब से फसलों को उगाते हैं।

पीएम: राशन ठीक से मिल रहा है।चंद्रभान: सर राशन मिलने की व्यवस्था बेहद ठीक है, जो हर माह प्राप्त हो रहा है।पीएम: राशन मिलता है अच्छी बात है, अापको क्या भारत सरकार की पीएस आवास योजना का लाभ मिला है।चंद्रभान: जी सर, मुझे दो साल पहले ही पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है।पीएम: घर अच्छा बना है।चंद्रभान: हां सर।

पीएम: सपनों का घर बना।चंद्रभान: हां सर।पीएम: मेहमान आते हैं।चंद्रभान: हां सर, मेहमान भी आते हैं, उसी घर में रूकते हैं।पीएम: बच्चे कौन सी क्लास में पढ़ते हैं।चंद्रभान: सर, एक बच्चा 10वीं और दूसरा 12वीं कक्षा में पढ़ता है।पीएम: चलिए अच्छा है, आपको राशन और घर सब मिलता है। आप पीओएस मशीन के बारे में भी जानते हैं। आपसे बात करके अच्छा लगा। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here