प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुरहानपुर के आटो चालक से की बात, जाने उनके हाल

0

बुरहानपुर शहर के परमानन्द गोविंदजीवाला आडिटोरियम में अन्न उत्सव का कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से सीधा प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुरहानपुर के हितग्राही आटो चालक राजेन्द्र शर्मा से बात की, उन्होंने पूछा आप क्या करते हैं इस पर शर्मा ने कहा ऑटो चलाते हैं। पीएम मोदी ने पूछा परिवार में और कौन है और परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी कमाता है। इस पर शर्मा ने कहा कि पत्नी व उनके दो बेटे हैं। एक बेटा पेट्रोल पंप पर काम करता हैं और दूसरा पढ़ रहा है। उसने अभी 12 वीं पास की है और उसे कॉलेज की पढ़ाई कराना है। पीएम ने पूछा आपके ऊपर कोई कर्जा है तो इस पर शर्मा ने कहा अभी तो कोई कर्ज नहीं है लेकिन पहले राज्य सरकार की आटो रिक्शा लोन योजना से बैंक से लोन लिया था, जिसे चुकता कर दिया है।

इस पर पीएम मोदी ने इस योजना के साथ आत्म निर्भर योजना की जानकारी दी। साथ ही आटो चालक शर्मा को अपने बेटे को अच्छे कालेज में पढ़ाने लिखाने और उसका बेहतर करियर बनाने की सलाह दी। साथ ही शुभकामनाएं भी दी। लाइव प्रसारण के बाद राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने बताया कि जिले की सभी 231 राशन दुकानों में यह आयोजन किया जा रहा है। बुरहानपुर में शहर में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here