फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने जीते 7 ऑस्कर:13 फिल्मों ने जीते ऑस्कर, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं ये फिल्में

0

लॉस एंजिल्स में हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत ने दो अवॉर्ड जीते। फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता। वहीं ‘द एलीफैंट व्हिसपर्स’ बेस्ट डाक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी।

यहां देखिए 2023 में ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट..

  • 1.बेस्ट पिक्चर : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’
  • बेस्ट डायरेक्टर : डेनियल क्वान और डेनियल स्कीनर्ट – फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’
  • बेस्ट एक्ट्रेस : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए मिशेल योह
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ लिए एक्टर के हुई क्वान
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ लिए एक्ट्रेस जेमी ली
  • बेस्ट राइटिंग ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग : फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए पॉल रॉजर्स

रिलीज डेट : 16 सितंबर 2022

डायरेक्टर : डेनियल क्वान और डेनियल स्कीनर्ट। इन्हें डेनियल्स के नाम से भी जाना जाता है।

फिल्म जॉनर : साई-फाई/एडवेंचर

यहां देखें फिल्म : सोनी लिव

ये फिल्म चाईनीज-अमेरिकी अप्रवासी एविलिन वांग की कहानी है। दो साल पहले एविलिन वांग अपने पति और बेटी के साथ भागकर अमेरिका पहुंच जाती हैं। अमेरिका में एविलिन के लॉन्ड्री बिजनेस पर एक आईआरएस ऑफिसर ऑडिट करते हैं। एविलिन अपनी टूटती शादी, ऑडिट और बेटी के लेस्बियन रिलेशनशिप से निपटने की कोशिश करती हैं। इस कोशिश के दौरान उन्हें पता चलता है की यूनिवर्स को बचाने की जिम्मेदारी उन पर है।

2008 में डायरेक्टर डेनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर ने 9 ऑस्कर अवार्ड जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here