बालाघाट : ईद उल अज़हा का पर्व आज

0

 हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल अलैह सलाम की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व ईद उल अजहा बुधवार को जिले सहित पूरे मुल्क में एक साथ मनाया जाएगा बकरा ईद के नाम से जाने जाने वाले इस पर्व को लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग बुधवार की सुबह स्नान कर फर्ज की नमाज के बाद ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा करेंगे वही इस खास दिन की एक दूसरे को बधाई प्रेषित की जाएगी जिसके बाद कुर्बानियों का दौर शुरू होगा जो 3 दिनों तक जारी रहेगा जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक परंपरा अनुष्ठान और पूर्ण विधि-विधान के साथ यह पर्व मनाया जाएगा लेकिन कोविड-19 के प्रभाव शील होने और प्रशासनिक अनुमति न मिलने के चलते पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अजहा पर पढे जाने वाली विशेष नमाज लोग अपने-अपने घरों में अदा करेंगे जिसका ऐलान जिले की तमाम मस्जिदों से कर दिया गया है जहां धार्मिक उलमा, शहर काजी और समाज के जिम्मेदारों ने मुस्लिम समाज से अपने अपने घरों में रहकर ईद उल अजहा का पर्व मनाने की अपील की है।
सामूहिक नमाज पर होगी पाबंदी

मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में सामूहिक रूप से विशेष नमाज अदा करने परंपरा होती है लेकिन कोविड-19 के चलते ईदगाह, मस्जिदों और मदरसों सहित अन्य इबादत गाहों में सामूहिक रूप से अदा की जाने वाली विशेष नमाज और अन्य आयोजनों पर पाबंदी रहेगी वहीं कोविड-19 का पालन करते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा इस पर्व को मनाया जाएगा। प्रशासनिक अनुमति न मिलने के चलते जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों की मस्जिदों और मदरसों में होने वाले सामूहिक आयोजन नहीं किए जाएंगे जिले के तमाम मस्जिदों मदरसों में केवल वही लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा करेंगे जिन्हें प्रशासनिक अनुमति होगी बताया जा रहा है कि पांच से छह लोगों को ही मस्जिदों और मदरसों में ईद उल अजहा की नमाज अदा करने की अनुमति प्रदान की गई है जिसके तहत बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी वहीं मुस्लिम समाज के अन्य लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा कर इस विशेष पर्व को मनाएंगे ।


सुबहा 8 बजे होगी ईदुल अज़हा की नमाज-मंसूरी
इस पूरे मामले के संदर्भ में दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शेख सुभान उर्फ मुन्ना मंसूरी ने बताया कि कोविड़19 के चलते शासन प्रशासन द्वारा ईदगाह व मस्जिदों में होने वाली सामूहिक विशेष नमाज के लिए पाबंदी लगाई गई है जहां केवल5-6 लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति मिली है जिसके तहत बुधवार सुबह 8बजे पूर्व से तय किए गए 5-6 लोग ही मस्जिद में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा करेंगे उन्होंने जिले की आम आवाम से अपने-अपने घरों में रहकर विशेष नमाज अदा करने और घरों में रहकर ईद उल अजहा का त्योहार मनाने की गुजारिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here