बालाघाट : जिले के ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां विभिन्न संगठनों ने आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर आदिवासी सभ्यता संस्कृति जल जंगल जमीन सहित आदिवासियों के हक अधिकार के संरक्षण किए जाने की बात कही वहीं जगह-जगह धूमधाम के साथ रैली निकाली गई इसी कड़ी में नगर मुख्यालय से लगे ग्राम नैतरा के अलावा जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो में रहने वाली आदिवासी जनजाति के लोगो ने आज विश्व आदिवासी दिवस बडे ही धूमधाम के साथ मनाया। यहां सैकडो आदिवासीयों के द्वारा अपने आराध्य देव व रानी दुर्गावती की पूजा अर्चना कर शानदार रैली निकालकर ग्राम का भ्रमण कर अपनी एकता का परिचय दिया। ग्राम पंचायत नैतरा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर के वार्ड क्रमांक 5 से हुई जहां आदिवासी भाईयों के द्वारा वार्ड क्रमांक 05 में सर्वप्रथम भगवान शंकर और बडा देव की पूजा अर्चना कर डीजे की धून पर शानदार रैली निकाली गई। यह रैली वार्ड नंबर से 05 से निकलकर टोला में रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष पुजा अर्चना की गई। यहां से रैली, डीजे में बजने वाले आदिवासी लोकगीतो की धून पर यहां रैली में शामिल युवाओं व महिलांओ का खासा उत्साह देखने को मिला। यहां आदिवासी वेशभूषा और धोती कुर्ते में पीला झंडा लेकर युवा गानो की धून पर जमकर थिरकते रहे। थिरकते हुए यह रैली खुरसोडी रोड पटेल महोल्ला, नैतरा बस्ती, स्कृूल चौक, लिंगा मार्ग होते हुए पुन: वार्ड नंबर 05 में रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान आदिवासीयों के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी रैली की एकता व आदिवासीयों की एकता को खूब सराहा। इस अवसर पर रैली समापन के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर यादव सिंह अडमे,गुलजार सिहं अडमे,बहादुर सिंह उईके, गज्जू,राजकुमार, झनक मरकाम, नोकलाल दुगने, जयप्रकाश रनगिरे, गौतम लिल्हारे, हितेश अडमे, मंगल धुर्वे समेत अन्य लोग बडी संख्या में रैली में शामिल हुए। इधर, अंतिम छोर के बिठली, पाथरी, सोनगुड्डा, डाबरी एवं मछुरदा में क्षेत्र के आये आदिवासीयों ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। यहां भी डीजे पर बजने वाले लोकगीतो पर आदिवासी वेशभूषा, धोती-कुर्ता पहनकर पीला झंडा लहराते हुए जमकर थिरके। जहां रैली निकालकर गांव-गांव में मुख्या चौराहा व सडको से भ्रमण कर अपनी ही धून में यह समुदाय मस्त मलंग दिखाई दिया। यहां सैकडो की संख्या में समाज के लोग एकजूट होकर एकता के साथ आदिवासी दिवस के अवसर पर उत्साह दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here