बालाघाट : राहगीर व्यापारी से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राहगीर व्यापारी से की गई लूट वाले मामले में नवेगांव थाना पुलिस ने ग्राम कोसमी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूट के 3 लाख 17 हजार रु नकद, 55हजार रु का लैपटॉप, 4 बायोमेट्रिक डिवाइस, डिजिटल सिग्नेचर डिवाइस, ग्राहकों की ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। राहगीर व्यापारी से की गई लूट के इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में कोसमी वार्ड नंबर 11 चांदनी चौक निवासी 28 वर्षीय योगी उर्फ योगेंद्र पिता आसाराम दमाहे, कोसमी कोष्टी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 निवासी 20 वर्षीय दुर्गेश पिता मोहन उर्फ चेंग मांदरे ,कोसमी वार्ड नंबर 13 निवासी 18 वर्षीय सागर उर्फ रानु  पिता सुंदरलाल सोलंकी और कोसमी घोसी मोहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी 19 वर्षीय राज उर्फ महाकाल पिता यशवंत नगपुरे के नाम का समावेश है। उक्त आरोपियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 234/392 धारा 392 भादवि के तहत गिरफ्तार किया है आपको बताएं कि बीती रात नवेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भमोडी वार्ड नंबर 8 निवासी 31 वर्षीय आवेदक ज्ञानेंश्वर पिता रूपलाल राहंगडाले ने भमोडी रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अज्ञात बाइक सवारों पर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था।जिसकी शिकायत नवेगांव पुलिस से की थी जिसकी शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए पुलिस ने मुखबिर की मदद से 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नगद रुपए सहित लूट की अन्य सामग्री जप्त की है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका
लूट की इस वारदात का पर्दाफाश करने में नवेगांव थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, निरीक्षक सौरभ पटेल, उप निरीक्षक कोमेंद्र गौतम, सहायक उप निरीक्षक मुकेश रंगारे प्रधान आरक्षक ग्लेडविन छत्रिया, आरक्षक अरविंद गुर्जर, प्रियांक श्रीवास, मोहसिन खान, थाना कोतवाली के आरक्षक सुधीर श्रीवास, शैलेश गौतम सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here