सिर्फ 6000 रुपए में करें वाराणसी की सैर, ये सुविधाएं देगा रेलवे

0

गर्मी की छुट्टियों में यदि आप भी किसी धार्मिक स्थल पर सैर करने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आप कम कीमत में भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी की सैर कर सकते हैं। IRCTC ने मंदिरों और घाटों के शहर वाराणसी के लिए एक शानदार टूर पैकेज शुरू किया है, जिसके तहत आप काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा घाट, भारत माता मंदिर के अलावा सारनाथ के भी दर्शन कर सकते हैं।

जोधपुर व जयपुर से चलेगी ट्रेन

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस टूर पैकेज की कीमत महज 5,865 रुपए से शुरू होती है और वाराणसी के लिए हर सोमवार ट्रेन जोधपुर और जयपुर से चलेगी। IRCTC ने बताया है कि टूर पैकेज 3 रातों और 4 दिनों का है। पैकेज में ट्रेन में स्लीपर या थर्ड एसी में यात्रा करने को मिलेगा। साथ ही वाराणसी में आसपास के स्थानों पर सैर करने के लिए कैब और बस की भी सुविधा मिलेगी। रात में अच्छे होटल में ठहरने की भी व्यवस्था होगी।

इन स्टेशनों से कर सकते हैं बोर्डिंग

IRCTC के मुताबिक वाराणसी के लिए चलने वाली इस टूर पैकेज को Varanasi ex Jodhpur/Jaipur (NJR045) नाम दिया गया है, जिसमें वाराणसी के साथ सारनाथ को भी कवर किया गया है। रेलवे ने बताया कि कि ग्राहकों के लिए बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट जोधपुर, राईका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा और बांदीकुई जंक्शन रखे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here