प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया पर्व पर जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में भगवान परशुराम जी का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके तहत जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी देशव्यापी स्थानोय अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ज़िला संगठन द्वारा पूर्ण उत्साह व उमंग के साथ भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का प्रकट उत्सव मनाया गया। शुक्रवार को गरिमामयी माहौल में मनाए इस जन्मोत्सव पर परिषद के जिलाध्यक्ष-पण्डित रविशंकर दुबे की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम राम जी के संघर्ष स्कल्प को याद करते हुये उनके तैल चित्र पर पुष्पमालार्पण की गई वही दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक पूजन-अर्चना के साथ आरती की गई।इसके अलावा भगवान परशुराम जी के संघर्ष जीवन, संकल्प-साधनाव तपस्विप्रक्रम पर चर्चा करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलते रहने का स्कल्प लिया गया। तो वही भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए सम्रद्ध श्री राम-कलश भेंट कर उपस्थित विप्रकुल मात्रशक्तियो व बच्चों को महाप्रसादी का वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-श्रीमती सरला दुबे, परिषद संरक्षक-पंडित,ब्रजेश मिश्रा, ज़िला-सयोजक-पंडित ओम प्रसाद मिश्रा, जिला महा सचिव-पण्डित श्री आशीष शुक्ला,महिला प्रकोष्ठ संरक्षक-श्रीमती कृति तिवारी, वरिष्ठ सक्रिय सदस्य-डॉ संदीप मिश्रा, पण्डित श्री एन पी दुबे, पण्डित श्री आशीष दुबे, डॉ सुधीर शुक्ला, पण्डित श्री अथर्वश्री शुक्ला, पण्डित एकांश दुबे, श्रीमती सुभद्रा दुबे, श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्रीमती सरला शुक्ला, श्रीमती रश्मि दुबे, श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता तिवारी,श्रीमती मुन्नी तिवारी, श्रीमती समा तिवारी, श्रीमती आरती शुक्ल, श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती सुषमा दीक्षित, श्रीमती नीति दुबे, श्रीमती रुपाली तिवारी, श्रीमती शीतल दुबे, श्रीमती मंजु बोंडले के अलावा ज़िला परिषद के अन्य सद्स्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।










































