हट्टा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार आरोपी अजय उर्फ राजू राहंगडाले 22 वर्ष ग्राम देवरी निवासी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 16 वर्ष की लड़की लिंगा स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा है। 28 सितंबर को 10 बजे यह लड़की अपने घर से स्कूल गई थी जो घर वापस नहीं आई। परिवार के लोगों द्वारा तलाश करने पर भी यह लड़की नहीं मिली। लड़की की मां द्वारा की गई रिपोर्ट पर इस नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर इस लड़की की तलाश शुरू की गई थी। 9 अक्टूबर को को 3 बजे करीब यह लड़की बालाघाट रेलवे स्टेशन में अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले के साथ देखी गई जो हट्टा पुलिस को देखते ही लड़की को बालाघाट रेलवे स्टेशन में छोड़कर फरार हो गया ।
हट्टा पुलिस ने लड़की की दस्तयाबी कर उससे जब पूछताछ की गई तब उसने अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले द्वारा स्कूल से आते समय रास्ता रोककर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ 6,7 दिन तक लगातार शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में बताई।
लड़की द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले के विरुद्ध धारा 363 के अलावा धारा 366, 376, 376(2)N, 341, 506, भादवि और धारा3/4(5)L/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
इस लड़की को रेलवे स्टेशन बालाघाट में छोड़कर फरार अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले की तलाश की जा रही थी ।इस दौरान 9 अक्टूबर की रात में सूचना मिली की अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले ग्राम देवरी में है।
तब हट्टा थाने की पुलिस टीम ने अजय उर्फ जो राहंगडाले को उसके गांव देवरी में पकड़े जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने इस नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के संबंध में बताया। हट्टा पुलिस ने इस मामले में अजय उर्फ अज्जू राहंगडाले को गिरफ्तार करके उसे 10 अक्टूबर को बालाघाट की विशेष अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।










































