परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भोरवाही निवासी कृषक बलदेव राऊत 50 वर्ष मधुमक्खी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी परसवाड़ा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को बलदेव राऊत अपने खेत घास काटने गया था ।बताया गया है कि बलदेव राऊत जब अपने खेत में घास काट रहा था उसी समय मधुमक्खी के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
मधुमक्खी का हमला होते ही बलदेव राऊत अपने खेत से भागकर घर आ रहा था किंतु मधुमक्खी के हमले में वह घायल हो गया और बेहोश होकर गिर गया था। मधुमक्खी के भागने के बाद परिवार के लोग खेत पहुंचे और घायल बेहोश बलदेव राऊत को परसवाड़ा के अस्पताल लाकर भर्ती किए। जहां 2:30 बजे बलदेव रावत की उपचार के दौरान मौत हो गई।