बजरंग मंदिर में श्री अग्रवाल समाज ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

0

नगर मुख्यालय में स्थित बजरंग मंदिर में श्री अग्रवाल समाज के द्वारा २६ सितंबर को कुलपिता श्रध्देय श्री श्री १००८ महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह जयंती कार्यक्रम श्री अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने महाराजा श्री अग्रसेन जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं के समक्ष वर्ष भर का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया और सर्वसम्मति से दिलीप अग्रवाल को अध्यक्ष, राकेश अग्रवाल, योगेश मोर को उपाध्यक्ष, डॉ. गगन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, शानू अग्रवाल को सचिव, अंशुल अग्रवाल, रौनक अग्रवाल को सहसचिव इसी तरह श्रीमती अनिता अग्रवाल को श्री अग्रवाल समाज महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर नवनियुक्त पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की महत्ता के बारे में जानकारी दी एवं सभी को संगठित होकर समाजोत्थान के क्षेत्र में काम करने की बात कही। श्री अग्रवाल समाज के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. गगन अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुलदेवता महाराज श्री अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है साथ ही यह भी बताया कि विगत वर्षों से अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी काम कर रही थी, जयंती कार्यक्रम के बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें दिलीप अग्रवाल को सर्वसम्मति से अग्रवाल समाज का अध्यक्ष बनाया गया है एवं अन्य पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज हमेशा देश, समाजहित में काम करते आ रहा है एवं आगे भी करते रहेगा साथ ही दुसरे कार्य में भी आगे बढ़ेगें साथ ही यह भी बताया कि अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर समाज के सभी लोगों से कहा गया कि संगठित होकर समाज विकास में काम करेें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here