चोरी की ५ मोटरसाइकिल, ३ विद्युत मोटर पंप के साथ ३ आरोपी गिरफ्तार

0

लालबर्रा पुलिस ने २५ सितंबर को तीन चोरों के पास से चोरी के ५ मोटरसाइकिल, ३ विद्युत मोटर पंप बरामद कर गिरफ्तार किया जिन्हे २६ सितंबर को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। बालाघाट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल, विद्युत मोटर पंप सहित अन्य चोरियों की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था एवं चोरियों की वारदातों में लगातार इजाफा भी हो रहा था जिससे मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई है और वाहन चेकिंन अभियान के माध्यम से अपराधियों को पकडऩे का कार्य किया जा रहा है। २५ सितंबर को लालबर्रा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान शाम ५ बजे पुलिस को सूचना मिली की कंजई की ओर से तीन व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस कंजई पहुंचकर मोटर साइकिल क्रमांक एमएच ३१ सीडी ५७८६ स्टार सिटी को रोककर चालक संदीप हल्लोमारे से पूछताछ की तो उनके पास दस्तावेज नही थे एवं मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर देखा गया जिसेेे उनके द्वारा मिटाने की कोशिश भी की गई है जैसा दिखाई देने दिया जिससे चोरी करने का संदेह होने पर पुलिस ने रमपुरी निवासी २३ वर्षीय संदीप हल्लोमारे, ४५ वर्षीय मनीराम पंचेश्वर एवं ४० वर्षीय मुकेश कावरे को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होने बताया कि लालबर्रा व बालाघाट के अलग-अलग स्थानों से ५ मोटरसाइकिल, ३ नग विद्युत मोटरपंप चोरी कर अपने घरों में छुपाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के घरों में दबिश देकर एमपी ५० एमएच २४२० हीरो होण्डा डिलक्स, एमएच ३१ सीडी ५७८६ स्टार सिटी, एमपी ५० एमपी ०१६३ बजाज कंपनी, एमपी २० केके ०३५५ हीरोहोण्डा फेशन, एमएच ३१ बीजेड ३९२० टीव्हीएस स्कूटी मोटरसाइकिल, तीन विद्युत मोटरपंप बरामद किया है जिसकी कीमत ३ लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी रमपुरी निवासी २३ वर्षीय संदीप/रेवाराम हल्लोमारे, ४५ वर्षीय मनीराम/रूपचंद पंचेश्वर, ४० वर्षीय मुकेश/मोहनलाल कावरे के खिलाफ भादवि. की धारा ३७९, ४१ (१+४) द.प्र.स. के तहत मामला पंजीबध्द कर २६ सितंबर को तीनों आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले सहित लालबर्रा क्षेत्र में हुई चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई है और २५ सितंबर को पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान जानकारी लगी की कंजई की ओर से तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर जा रहे है जिसके बाद दबिश देकर उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो जिस मोटरसाइकिल से वे जा रहे थे उसके उनके पास दस्तावेज नही थे जिसके बाद तीनों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि लालबर्रा व बालाघाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से ५ मोटरसाइकिल व ३ विद्युत मोटरपंप चोरी करना स्वीकार किया जिसकी कीमत करीब ३ लाख रूपये है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरणों में विभिन्न धारों के तहत मामला पंजीबध्द कर सोमवार को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया और लालबर्रा क्षेत्र की अन्य चोरियों में संलिप्त रहते है तो पुलिस रिमाण्ड लेकर और पूछताछ की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here