ब्राजील के सिंगर Ayres Sasaki की कॉन्सर्ट में दर्दनाक मौत, भीगे हुए फैन के कारण स्टेज पर ही तोड़ दिया दम

0

ब्राजील के मशहूर सिंगर आयरेस सासाकी Ayres Sasaki की 35 साल की उम्र में मौत हो गई है, जिससे फैंस को सदमा लगा है। आयरेस सासाकी की बेहद दर्दनाक मौत हुई, जिसके बारे में जान हर कोई कांप उठा है। जब यह घटना घटी तब 35 वर्षीय सिंगर सैलिनोपोलिस में सोलर होटल में परफॉर्म कर रहे थे। आयरेस सासाकी की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। उनकी मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इवेंट में आयरेस सासाकी परफॉर्म कर रहे थे, वहां उनकी आंटी भी मौजूद थीं। वहां जो कुछ हुआ, उससे वह भी शॉक में हैं और साथ ही हैरान व परेशान भी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बस यह जानते हैं कि उनका शो एक विशिष्ट समय के लिए निर्धारित था और उसे आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन हम उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जो उस समय उनके साथ थे, ताकि समझ सकें कि यह सब कुछ कैसे हुआ। हम सारी जानकारी जुटाने के बाद प्रेस में बयान जारी करेंगे।’

आयरेस को गले लगाने पहुंचा भीगा फैन, केबल में दौड़ा करंट, मौके पर मौत

ताया जा रहा है कि आयरेस सासाकी जब परफॉर्म कर रहे तो स्टेज पर एक फैन उन्हें गले लगाने पहुंच गया, जो पानी में बुरी तरह भीगा हुआ था। लेकिन जैसे ही वह Ayres Sasaki को गले लगाने के लिए आगे बढ़ा तो पास से गुजर रही केबल से तगड़ा बिजली का झटका लगा। सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि कॉन्सर्ट में फैन भीगा हुआ क्यों पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here