माँ कात्यायनी मंदिर बकोड़ा में १७३ मनोकामना कलश प्रज्वलित

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा में स्थित माँ कात्यायनी मंदिर में मंदिर समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्तिभाव के साथ शारदेय नवरात्रा पर्व मनाया जा रहा है। शारदेय नवरात्र पर्व के प्रथम दिन २६ सितंबर को शुभ मुहुर्त में पंडित हंसराज मिश्रा के द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन कर मंदिर के कलश कक्ष में १७३ मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किये गये जिसमें १३७ तेल व ३६ धृत कलश प्रज्वलित कर प्रतिदिन सुबह-शाम माता रानी की आराधना की जा रही है साथ ही भक्तिमय देवी भजन-जस गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। अति प्राचीन माँ कात्यायनी मंदिर में बालाघाट जिले सहित अन्य जिले के भक्तजनों के द्वारा मनोकामना कलश स्थापित किये गये है और नौ दिवसीय पर्व के दौरान श्रध्दालु भक्तजन मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। चर्चा में माँकात्यायनी मंदिर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि शारदेय नवरात्र पर्व के अवसर पर २६ सितंबर को शाम ७ बजे जवारे बोकर कलश कक्ष में १७३ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गये एवं सुबह-शाम आरती की जा रही है एवं विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें साथ ही यह भी बताया कि ३ अक्टूबर को अष्टमी के अवसर पर हवन-पूजन व कन्याभोज का आयोजन किया गया है एवं ५ अक्टूबर को प्रात: १० बजे कलशों का विसर्जन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here