लालबर्रा : कृषक की मौत,कुंए में डूबने से कृषक रेवाराम पटले की मौत !

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी ४० वर्षीय कृषक रेवाराम पटले की कुंए में डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रेवाराम पटले १६ सितंबर को घर पर अकेला ही था एवं परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में चले गये थे, १७ सितंबर को घर में जब रिश्तेदारों ने रेवाराम पटले को देखा तो वह कहीं दिखाई नही दिया जिसके बाद आसपड़ोस में पता किये परंतु कोई पता नही चला जिसके बाद उसके घर के पीछे मौजूद कुंए में गल डालकर देखे तो रेवाराम पटले का शव गल में फंसकर बाहर आया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पद्मेश न्यूज़ से चर्चा में मानपुर निवासी किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शेरसिंह देशमुख ने बताया कि कृषि कार्य करते हुए धान में कीटनाशक दवा डालते हुए संभवत: १६ सितंबर को यह घटना घटित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here