लोहार समाज संघ के द्वारा आज विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में संगठन के पदाधिकारी एकत्र हुए जहां पर विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर उनका स्मरण किया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर खांडेकर ने बताया कि लोहार समाज संगठन विभिन्न समस्याओं से काफी बरसों से जद्दोजहद कर रहा है हालात यह हैं कि समाज का भवन ना होने के कारण उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जयंती मनानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि ठेकेदार संगठन के माध्यम से वह पूजा अर्चना करते थे लेकिन वहां भी उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है जिसके कारण उन्होंने यह संगठन बनाया है उन्होंने कहा कि यदि समाज का भवन निर्मित हो जाता तो यह संगठन के लिए काफी हर्ष का विषय होता।