शराब के अवैध कारोबार में महिलाएं सक्रिय, शहर से लेकर गांव तक फैलाया नेटवर्क

0

शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में महिलाएं सक्रिय हो गई हैं। पुलिस और आबकारी द्वारा दी जा रही दबिश में रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आबकारी टीम ने ग्रामीण अंचल में अभियान शुरू किया है वहीं पुलिस भी कई महिलाओं को शराब, गांजा व स्मैक की तस्करी में पकड़ चुकी है।

पुलिस व आबकारी अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थ के अवैध कारोबारियों ने महिलाओं को तस्करी में उतार दिया है। शहर के कई इलाकों में महिलाएं मादक पदार्थ के कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि शासन के निर्देश पर शराब व ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ के कारोबार में महिलाएं भी लिप्त मिल रही हैं।

इधर, शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को आबकारी टीम ने शहपुरा क्षेत्र में दबिश दी। जहां कई ठिकानों से 180 किलोग्राम महुआ लाहन व 20 लीटर से ज्यादा हाथ भट्टी व देशी शराब जब्त की गई।

शराब के ठिकानों पर महिलाओं की भूमिका भी संदिग्ध मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीडी लाहौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहपुरा के वंशीपुर भमकी, कलोन, मालकछार, शीतलपुर एवं छपरैट में शराब माफिया सक्रिय हैं। तमाम ग्रामीण इस कारोबार में लिप्त हैं। महिलाओं से भी शराब की तस्करी कराई जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कई घरों में दबिश देकर आबकारी अधिनियम के तहत छह प्रकरण दर्ज किए गए। लोग घरों में महुआ लाहन से शराब का निर्माण कर रहे थे। देशी मसाला शराब भी घरों से बेची जा रही थी। शराब तस्करों के खिलाफ विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here