बैंकिंग शेयरों में खरीदारी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में सुधार से प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 672 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भी बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 672.06 अंक चढ़कर 59,813.29 पर था। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 209.5 अंक बढ़कर 17,831.75 पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 92.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
निवेशकों ने शुरुआत से ही हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसंड बैंक टाटा मोटर्स, बाजार फिनसर्व, एचसीएल टैक्नोलाजी, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी एक फीसदी से ज्यादा के उछाल पर कारोबार देखा गया है। सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन निफ्टी आईटी और निफ्टी मीडिया में एक फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दिख रही है। इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के दमदार प्रदर्शन से निफ्टी बैंक इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल दिख रहा है।