Ajay Devgn’s ‘Son of Sardaar 2’: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह 1 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के अंदर अजय देवगन स्टारर को देखने की बेताबी साफ नजर आ रही है। मगर इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और ‘महावातर नरसिम्हा’ मूवी ने कब्जा जमाया हुआ है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज से पहले ही अजय देवगन को अपनी मूवी के लिए नॉन-नेशनल सिनेमा और सिंगल स्क्रीन्स में ज्यादा से ज्यादा शोज लेने में दिक्कत हो रही है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ‘सन ऑफ सरदार 2’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते हैं कि टोटल शोज में से एक उन्हें 60% शोज दिए जाए। ऐसे में अब कई सिनेमाघरों के मालिकों में ऐसा करने को मना कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स्हिबिटर्स 35% से ज्यादा शोज देने के लिए राजी नहीं हैं। कई सिंगल स्क्रीन्स के मालिकों का कहना है कि हर दिन 2 शोज ‘सन ऑफ सरदार 2’ को देने के राजी हैं। वहीं दूसरी नॉन-नेशनल स्क्रीन्स ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 35 प्रतिशत से ज्यादा शो देने को तैयार नहीं हैं। इससे पीवीआरइनॉक्स नाराज है। मेकर्स इस समय ज्यादा से ज्यादा शोज हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हैरानी की बात यह भी है कि 1 अगस्त के दिन ही सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ भी रिलीज होने जा रही है। इस समय सिनेमाघरों में पहले से ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ लगी हुई है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा आश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ‘महावातर नरसिम्हा’ का भी क्रेज लोगों के अंदर साफ देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ‘धड़क 2’ को रिलीज के दिन केवल 1000 स्क्रीन्स दी गई हैं। ‘धड़क 2’ के निर्माता इस समय ज्यादा स्क्रीन की होड़ में नहीं है।