भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 29 मई को होने वाली अपनी विशेष आम बैठक में टी20 विश्व कप और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण पर निर्णय करेगा। IPL 2021 में अभी 31 मैच बचे हैं, जिनके आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड 29 मई को फैसला लेगा। बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार अभी तक IPL को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। भारत में कोरोना के हालातों को देखते हुए T20 WC का आयोजन किसी दूसरे देश में कराया जा सकता है। हालांकि इस बारे में BCCI ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसी वजह से T20 WC किसी दूसरे देश में कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
BCCI के एक अधिकारी ने इस पर कहा “अभी कुछ भी तय नहीं है। लेकिन हम जानते हैं कि बोर्ड 29 मई को इस मामले पर फैसला ले सकता है और इसके बाद हमें इसकी जानकारी दे सकता है। जहां तक टी20 विश्व कप का सवाल है, बोर्ड इस बात पर चर्चा करेगा कि क्या उसे देश में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए और समय देना चाहिए। बीसीसीआई के अनुसार, भारत में आईसीसी कार्यक्रम का आयोजन सकारात्मकता लाएगा और देश में खेल को फिर से शुरू करेगा। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है और T20 विश्वकप का समय आने तक अधिकांश लोगों का टीकाकरण होने की उम्मीद है।
यूएई में हो सकते हैं IPL के बाकी मैच
भारत में IPL का आधा सीजन होने के बाद कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे निलंबित कर दिया गया था। टूर्नामेंट के बाकी मैच अभी खेले जाने हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूएइ में 18 या 19 सितंबर से यह टूर्नामेंट फिर शुरू हो सकता है। BCCI के पास इसके लिए लगभग तीन हफ्ते की विंडो है। इसमें 10 दिन दो मुकाबले खेले जा सकते हैं। क्योंकि नॉकआउट के मुकाबलों में ज्यादा समय लगेगा। फाइनल का आयोजन 10 अक्टूबर को हो सकता है। लीग के सत्र के बाकी बचे 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन हफ्ते का समय पर्याप्त होगा। जानकारी के मुताबिक 10 दिन दो मुकाबले होंगे और बाकी सात दिन शाम को मैच होंगे।