47 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा !

0

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं मैं प्रवेश के लिए जिले के 47 परीक्षा केंद्र में आज एक पाली में विधिवत परीक्षा संपन्न कराई गई इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की कुल दर्ज संख्या 14415 थी जिनमें से 8509 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लेते हुए पर्चा हल किया वहीं 5906 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के कुछ विद्यार्थी परीक्षा के पैटर्न से मायूस नजर आए कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि जो प्रश्न पत्र दिया गया था वह पूरा अंग्रेजी मध्य में दे दिया गया जिसके कारण उन्हें प्रश्नों को हल करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी वहीं कुछ परीक्षार्थियों का यह भी कहना था कि जो प्रश्न पूछे गए वह सिलेबस से ना होकर बाहर से थे जिसके कारण उन्हें पर्चा हल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

नवोदय चयन परीक्षा प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा का सभी परीक्षा केंद्र में सफलतापूर्वक संचालन किया गया है वही परीक्षार्थियों की समस्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर ही जारी किया जाता है ऐसा नहीं है कि प्रश्नपत्र एक ही भाषा में आया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here