रविवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक खबर जंगल में आग की तरह वायरल हुई कि बालाघाट के कलेक्टर दीपक आर्य का स्थानांतरण हो गया है और उनकी जगह बकायदा शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर नेहा मारवा को बालाघाट का कलेक्टर बना दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कलेक्टर दीपक आर्य के स्थानांतरण की खबर को कई लोगों ने हवा दी और यहां तक कह दिया कि 2 मई को दमोह उपचुनाव के परिणाम घोषित होने हैं। इसके साथ ही आचार संहिता प्रदेश में समाप्त हो गई। जिसकी वजह से प्रदेश शासन द्वारा अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं जिसमें बालाघाट कलेक्टर भी शामिल है।
इस दौरान बकायदा शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर 2011 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा मारवा के विषय में लोगों ने पूरी जानकारी तक दे दी कि कैसे वे इसके पूर्व कहां-कहां सेवाएं दे चुकी है।
रविवार की देर शाम को मीडियाकर्मी द्वारा दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने इस बात की पुष्टि कर दी कि शासन द्वारा उनके स्थानांतरण का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
उन्हें भी मीडिया कर्मियों के माध्यम से जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर इस बात की खबर चल रही है कि उनका स्थानांतरण हो चुका है और उनकी जगह बकायदा शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर नेहा मारवा को बालाघाट कलेक्टर बना दिया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा दी गई जानकारी के बाद पूरे मामले से पर्दा हट गया कि प्रदेश शासन स्तर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।