बालाघाट : स्थाई खाद्यान्न पर्ची बनाने मे परेशानी

0

अस्थाई खाद्यान पर्ची के माध्यम से निशुल्क 3 माह का राशन प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राहियों को स्थाई खाद्यान्न पर्ची बनाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां अस्थाई खाद्यान्न पर्ची को स्थाई खाद्यान्न पर्ची बनाने के लिए पात्र हितग्राही बड़ी संख्या में नगरपालिका के चक्कर काटने को मजबूर हैं ज्ञात हो कि योजना से जुड़े तमाम तरह के दस्तावेज देने और दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद बाद ही शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को अस्थाई खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया था लेकिन अब उसी अस्थाई खाद्यान्न पर्ची को स्थाई खाद्यान्न पर्ची बनाने के लिए नगर पालिका नियोजन शाखा द्वारा पुन: दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं।

जब दस्तावेज लेकर हितग्राही नगरपालिका पहुंच रहे हैं  तो कर्मचारी सुबह के वक्त कार्यालयीन समय पर नहीं मिल रहे हैं या फिर लंच ब्रेक के नाम पर उन्हें घंटों खड़ा रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है जहां पहुंचने वाले हितग्राहियों ने नगर पालिका नियोजन शाखा के कर्मचारियों पर ठीक व्यवहार करने,दस्तावेज के नाम पर घण्टो खड़े रखने, स्थाई खाद्यान्न पर्ची बनाने के लिए आम लोगों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।आपको बताए कि कोरोना काल में घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान जब प्रदेश में संपूर्ण गतिविधियां बंद थी तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफेद कार्ड धारक गरीब परिवारों के लोगों को अस्थाई खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से 3 माह तक का निशुल्क राशन प्रदान करने की घोषणा की थी जिनकी घोषणा के अनुरूप गरीब परिवार के लोगों से तमाम दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म मंगाए गए थे जिन का परीक्षण और सत्यापन कर आवेदकों के फॉर्म ऑनलाइन शासन को पहुंचाए गए थे जहां शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों की लिस्ट जारी की गई थी और उसी लिस्ट के आधार पर पात्र हितग्राहियों को अस्थाई खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया था वही इस पर्ची को बाद में स्थाई किए जाने की भी बात कही गई थी लेकिन जब पात्र हितग्राही इस पर्ची को स्थाई कराने के लिए नगर पालिका पहुंच रहे हैं तो उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर पात्र हितग्राहियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।


काम धंधा छोडक़र स्थाई पर्ची बनाने आए थे- आसिफ शेख
 इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नं 9 निवासी पात्र हितग्राही आसिफ शेख ने बताया कि वे आज अपना काम धंधा छोडक़र स्थाई पर्ची बनाने के लिए आए थे लेकिन उनकी स्थाई पर्ची नहीं बन रही है मैडम बोल रही है कि दस्तावेज लाओ जबकि दस्तावेज हमने पहले ही जमा कर दिए हैं पिछले 3 घंटे से हम खड़े हैं लेकिन यहां कोई काम नहीं हो रहा है अब बोल रहे हैं कि जहां काम करते हो वहां से प्रमाण पत्र लेकर आओ हम मजदूर हैं मजदूरी का कार्य करते हैं पूरा दिन सिर्फ इसी काम में खराब हो गया इसलिए हम वापस घर जा रहे हैं।


पोर्टल बंद होने से अव्यवस्था हो रही है-मयूर वहाने
वहीं मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान नियोजन शाखा प्रभारी मयूर वहाने ने बताया कि अस्थाई प्रशासन द्वारा दी गई थी जिसे स्थाई करने के लिए संबंधित दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं लेकिन आज सुबह से ही पोर्टल काम नहीं कर रहा है पोर्टल ऊपर से बंद है इसीलिए अव्यवस्था हो रही है कुछ लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं और बहस करने लगते हैं हमारे द्वारा स्टाफ को समझाइश दी गई है कि वे लोगों से अच्छे से बात करें उन्हें समझाईश देकर संतुष्ट करें उन्होंने बताया कि लंच टाइम 1:30 से 2बजे तक होता है इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि निर्धारित समय का पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here