एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर 0.73 फीसदी की मजबूत बढ़त दिख रही है तो जापान का निक्केई 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान का शेयर बाजार 0.75 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.40 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.07 फीसदी की गिरावट देखी गई है। भारतीय पूंजी बाजार में लगातार पैसे लगा रहे विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह कई सत्र में बिकवाली की थी, लेकिन इस सप्ताह उनका भरोसा वापस लौट आया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र में 312.31 करोड़ रुपए बाजार में लगाए, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 94.68 करोड़ रुपए के शेयर बेच डाले।