छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले की सीमा से लगे कैरेगांव के जंगल से जंगली हाथियों का एक झुंड मोतीनाला होते हुए वन परिक्षेत्र गढ़ी के जंगलों में पहुंच गया है। इसमें दो बड़े नर मादा हाथी और चार छोटे हाथियों का शमावेश है।इन छह हाथियों के झुंड ने आमगहन और अतरछुआ गांवों में एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के अमले ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले की सीमा पर बसे कैरेगांव के जंगल से होकर मोतीनाला होते हुए वन परिक्षेत्र गढ़ी के जंगलों में आ गए है। 20 सितंबर को हाथियों ने आमगहन,अतरछुआ के अलावा आसपास गांवों के खेतों में किसानों द्वारा लगाई हुई धान की फसलों पैरों से चौपट कर दिया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग के पटवारी की मदद से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।










































