Bhopal News: भोपाल में 18 नए रूटों पर दौड़ेंगी बीसीएलएल की बसें, नाम व स्टॉपेज भी तय

0

भोपाल। नए साल में राजधानी को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, 18 नए रूटों पर बस संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। इसके अलावा रूटों का भी निर्धारण कर लिया गया है। इसके अलावा आराम दायक सफर के लिए डीजल से चलने वाली 300 नई बसों का टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए बायो सीएनजी गैस से चलने वाली अतिरिक्त 300 बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीसीएलएल के अधिकारियों ने बताया कि नई रूटों के संचालन के लिए 100 नए बस स्टॉप के लिए स्थान का चिन्हित भी कर लिए गए हैं।

इन 18 रूटों पर होगा संचालन-रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 106रिजवान मार्ग से सेमरा व्हायाकहां से कहां तकखानूगांव, कोहेफिजा चौराहा, रॉयल मार्केट, मोती मस्जिद, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, पुलिस कंट्रोल रूम, जहांगीराबाद, सुल्तानिया अस्पताल, भारत टॉकीज, संगम टॉकीज, भोपाल स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर-1 से सेमरा तक।

रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 107इंटस्ट्रियल एरिया से पुतलीघर व्हायाकहां से कहां तकबरनाला क्रेन, टॉप एंड टाउन फेक्ट्री, पुलिस चौकी इंटस्ट्रियल एरिया, अप्सरा टॉकीज, प्रभात पेट्रोल पंप, स्वामी विवेकानंद चौराहा, अशोका गार्डन, पुष्पा नगर चौराहा, संगम टॉकीज, भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, सिंधी कॉलोनी, पुलती घर।

 रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 108बैरागढ़ चीचली से मिनाल रेसीडेंसी गेट नंबर 02कहां से कहां तकललिता नगर, बीमा कुंज, नहर पुलिया, चूना भट्टी, कोलार तिराहा, बिट्टल मार्केट, चेतक ब्रिज, प्रभात पेट्रोल पंप, आइटीआइ तिराहा, जेके रोड, भारत नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी, नरेला शंकरी, मिनाल रेसीडेंसी गेट नंबर 02

रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 109भोपाल रेलवे स्टेशन 01 से डीआरएम ऑफिसकहां से कहां तकपुष्पा नगर चौराहा, अशोका गार्डन, स्वामी विवेकानंद चौराहा, प्रभात पेट्रोल पंप, सुभाष फाटक, जनता क्वाटर, गौतम नगर, आइएसबीटी बस स्टैंड, सांची डेयरी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस।

 रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 110मिलिट्री अस्पताल से सैर सपाटाकहां से कहां तकपंचवटी, दाता कॉलोनी, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, रॉयल मार्केट, मोती मस्जिद, कमला पार्क, रविंद्र भवन, रोशनपुरा, रंगमहल, डिपो चौराहा, वायरलेस कॉलोनी, सैर सपाटा।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 111

बीडीए कॉलोनी से भोपाल रेलवे स्टेशन क्रमांक 01कहां से कहां तकविद्यासागर कॉलेज, अवधपुरी, सेंट जेवियर स्कूल, महात्मा गांधी चौराहा, पिपलानी मार्केट, पिपलानी पेट्रोल पंप, इंद्रपुरी, जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात पेट्रोल पंप, इंद्रपुरी, जेके रोड, स्वामी विवेकानंद चौराहा, अशोका गार्डन, पुष्पा नगर चौराहा, भोपाल रेलवे स्टेशन क्रमांक 01– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 112बंजारी से वल्लभ भवनकहां से कहां तकदानिश कुंज, विराशा हाइट्स, बाबा नगर, बंसल, अस्पताल, मनीषा मार्केट, बांसखेड़ी, बिट्टन मार्केट, सुभाष नगर, बीजेपी कार्यालय, सरगम टॉकीज, बोर्ड ऑफिस, वल्लभ भवन।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 113टीबी अस्पताल से एम्स अस्पतालकहां से कहां तकईदगाह हिल्स, एसबीआइ चौराहा, रॉयल मार्केट, शाहजहानांबाद, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, भोपाल रेलवे स्टेशन, भारत टॉकीज, बरखेड़ी, पुल बोगदा, सुभाष नगर फाटक, न्यायालय, पर्यावास भवन, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, आइएसबीटी, हबीबगंज स्टेशन, नाका, अलकापुरी, एम्स अस्पताल।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 114जागरण लेक सिटी से एम्सकहां से कहां तकमंदाकनी कॉलोनी, बंजारी, दानिश कुंज, विराशा हाइट्स, एक्सटॉल कॉलेज, शाहपुरा थाना, ऑरा मॉल, शैतान सिंह चौराहा, 1100 क्वाटर, बिट्टन मार्केट, 7 नंबर बस स्टाप, बीजेपी कार्यालय, सरगम टॉकीज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, हबीबगंज नाका, अलकापुरी, एम्स अस्पताल।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 115गांधी नगर से अयोध्या बाय-पासकहां से कहां तकआशाराम तिराहा, दाता कॉलोनी, लालघाटी, कोहेफिजा, कलेक्ट्रेट, रॉयल मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, बिरला मंदिर, वल्लभ भवन, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, जनता क्वाटर, सुभाष फाटक, प्रभात पेट्रोल पंप, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी पेट्रोल पंप, रत्नागिरी, अविनाश नगर, राजीव नगर, अयोध्या बायपास।– रूट का नाम- मार्ग का नाम 116सीआरपीएफ कैंप से पुतलीघरकहां से कहां तकबंगरसिया, दीपड़ी, 11 मील, मिसरोद, श्रीराम कॉलोनी, बागसेवनिया थाना, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, गणेश मंदिर, हबीबगंज स्टेशन 01, बोर्ड ऑफिस, वल्लभ भवन, न्यायालय, पुलिस कंट्रोल रूम, जहांगीराबाद, सुल्तानिया अस्पताल, भारत टॉकीज, भोपाल स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 204भौंरी से मंडीदीपकहां से कहां तकखजूरी सड़क, सीहोर नाका, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, रॉयल मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, 1250 अस्पताल, व्यापाम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, गणेश मंदिर, बरकतउल्ला विश्व विद्यालय, मिसरोद, 11 मील, इंडस टाउन, मंडीदीप।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 205सिंधी कॉलोनी से बीडीए कॉलोनीकहां से कहां तकभोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज, जहांगीराबाद, पुरानी विधानसभा, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर, मैनिट चौराहा, कोलार तिराहा, नहर पुलिया, बाबा नगर, शाहपुरा थाना, रोहित नगर, ईइको सिटी, आकृति ग्रीन, बीडीए कॉलोनी।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 206आइएसआरओ कॉलोनी से ऑशिमा मॉलकहां से कहां तकअयोध्या बायपास, नरेला, जुबली गेट, जेके रोड, आइटीआइ, प्रभात पेट्रोल पंप, सुभाष फाटक, चेतक ब्रिज, आइएसबीटी, हबीबगंज नाका, अलकापुरी, एसपीएस मोड़, अमराई, अरविंद विहार, बागमुगालिया।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 207एलएनसीटी से वल्लभ भवनकहां से कहां तक11 मील, ओरिएंटल कॉलेज, एसओएस, जंबूरी मैदान, पिपलानी थाना, गांधी मार्केट, गणेश मंदिर, महात्मा गांधी चौराहा, बरखेड़ा पठानी, एम्स, अल्कापुरी, हबीबगंज नाका व स्टेशन, आइएसबीटी, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस, वल्लभ भवन– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 208कोकता से लालघाटीकहां से कहां तक11 मील, ओरिएंटल कॉलेज, आनंद नगर, अयोध्या बायपास, पिपलानी पेट्रोल पंप, जेके रोड, आइटीआइ, प्रभात पेट्रोल पंप, बोगदापुल, बरखेड़ी फाटक, भारत टॉकीज, भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहांबाद, रॉयल मार्केट, वीआइपी गेस्ट हाउस, लालघाटी।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 117अयोध्या नगर से मंडीदीपमिनाल गेट नंबर 2, नरेला शंकरी, राजीव नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, भेल कॉलेज, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी, अलकापुरी, एम्स, एम्प्री तिराहा, बरकतउल्ला विश्व विद्यालय, बागसेवनिया, आशिमा मॉल, मिसरोद, 11 मील, इंडस टाउन, समरधा, मंडीदीप।– रूट का नाम- मार्ग क्रमांक 118बैरागढ़ चीचली से मंडीदीपकहां से कहां तकबैरागढ़ चीचली, ललिता नगर, सर्वधर्म, कोलार तिराहा, एमएसीटी तिराहा, माता मंदिर, टीन शेड, 1250 अस्पताल, व्यापाम चौराहा, बोर्ड ऑफिस, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, नाका, एम्स, एम्प्री तिराहा, बरकतउल्लाह विश्व विद्यालय, बागसेवनिया, आशिमा मॉल, मिसरोद, 11 मील, इंडस टाउन, सरमधा, मंडीदीप।वर्जन-नए रूटों का निर्धारण कर लिया गया है। संचालन संबंधित तैयारी की जा रही है। नई बस खरीदी के टैंडर भी जारी हो चुके हैं। जल्द ही इन रूटों पर संचालन शुरू किया जाएगा।आदित्य सिंह, सीईओ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here