CBSE Board Exam Update: CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया यह बड़ा अपडेट…

0

CBSE Board Exam 2021 Updates: CBSE की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) 4 मई से शुरू होगी और 10 जून तक चलेगी. इसके साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) की तारीखों…

का ऐलान किया था. इस बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने सोमवार को कहा कि छात्रों को केवल अपने CBSE बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम 2021 पर आधारित अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा. JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी केवल उसी भाग से पूछे जाएंगे. 

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने आज केंद्रीय विद्यालय के छात्रों से लाइव इंटरैक्शन किया. केंद्रीय विद्यालय के हजारों छात्र और शिक्षक इस लाइव वेबिनार में शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विद्यालयों को फिर से खोलने की बात की है. उन्होंने कहा कि सरकार एक बार में एक कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए केंद्रीय विद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here