इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 14 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ। आईपीएल (IPL) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपने साथ शामिल कर लिया है। अर्जुन की बेस प्राइज 20 लाख थी, मुंबई ने इतने ही पैसे में उन्हें खरीदा। अर्जुन के टीम में शामिल होने पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने एक बड़ा बात कही है। जहीर खान ने ऑक्शन के बाद का कि अर्जुन काफी मेहनती लड़का है। वह काफी कुछ सीखना चाहता है, यह सबसे अच्छी बात है। सचिन का बेटा होने का प्रेशर उस पर हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिसके साथ उसे जीना होगा।’ कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में खेला गया थ। अर्जुन मुंबई टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर यूएई गए थे। तेंदुलकर खुद मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह बचपन से इस फ्रेंचाइजी टीम के बड़े फैन रहे हैं।अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में मुंबई टीम से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले थे। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज और तेज गेंदबाज तेंदुलकर ने दो मैचों में तीन रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किया।