IPL 2025: वीवीएस लक्ष्मण को मिला आईपीएल में कोचिंग का ऑफर, सितंबर में छोड़ सकते हैं NCA हेड का पद

0

आईपीएल 2024 के खत्म हुए अभी दो महीने का समय भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी होनी है। सभी को नए सिरे से टीम बनानी होगी। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने अभी से माथापच्ची शुरू कर दी है। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के लिए भी नए नए विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

लक्ष्मण आईपीएल में दिखेंगे

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में वीवीएस लक्ष्मण को शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है। लक्ष्मण अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लक्ष्मण बीसीसीआई से NCA में अपना कार्यकाल बढ़ाने की इच्छा नहीं रखते हैं। उनका कार्यकाल सितंबर में खत्म हो रहा है। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद उनकी जगह बीसीसीआई लक्ष्मण एनसीए प्रमुख बने थे।

टीम के हेड को नहीं बने लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्यम को पहले टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाने के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बनाया गया था, लेकिन लक्ष्मण ने टीम के साथ ज्यादा यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के कारण यह ऑफर ठुकरा दिया था। अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है। लेकिन LSG मैनेजमेंट ने लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत की है। सूत्रों के मुताबिक, लक्ष्मण हैदराबाद से अपना बेस शिफ्ट करने के बाद NCA में जारी रहने के इच्छुक नहीं हैं। उन्हें कुछ समय से फ्रेंचाइजी से ऑफर मिल रहे हैं।

कौन बनेगा एनसीए का हेड?

सूत्रों ने बताया कि पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को NCA में लक्ष्मण का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। राठौर 2012 से बीसीसीआई के साथ जुड़े हुए हैं, पहले नेशनल सेलेक्टर की भूमिका में थे। 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें संजय बांगर की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया। राहुल द्रविड़ के साथ उनका भी टीम इंडिया के साथ कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here