Raj Kundra ने कविता कुंद्रा से तलाक पर किया बड़ा खुलासा, क्या Shilpa Shetty की वजह से हुआ था सबकुछ?

0

Raj Kundra और बाॅलीवुज स्टार शिल्पा शेट्टी की स्टोरी तो सब ही जानते हैं और सभी दर्शक इस बात से भी अच्छे से परिचित हैं कि शिल्पा शेट्टी Raj Kundra की दूसरी बीवी हैं। Raj Kundra, शिल्पा शेट्टी और उनकी पहली पत्नी कविता की खबरें अचानक से सुर्खियों में आने का कारण सिर्फ इतना ही है कि राज ने अपने पुराने रिश्तों को लेकर मीडिया से रूबरू हुए हैं दरअसल राज को ऐसा लगता है कि कविता उनकी दूसरी पत्नी शिल्पा पर गलत आरोप थोप रही है जिसकी सफाई देने राज खुद मीडिया से रूबरू हुए हैं।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि Raj Kundra की पहली शादी कविता कुंद्रा से साल 2003 में हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और तीन साल बाद ही दोनों के बीच मन मुटाव व वैवाहिक मुद्दो पर बहस होने लगी। जिसके बाद वे दोनों साल 2006 में कानूनी रूप से अलग हो गए। यह वही समय था जब कविता ने खुलेआम अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों को छीनने के पीछे शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब राज शिल्पा को डेट कर रहे थे तब उनकी पहली पत्नी कविता प्रेग्नेंट थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here