Sameera Reddy Post: सफेद बालों में समीरा रेड्डी ने शेयर की फोटो, लिखा, ‘पिता को थी चिंता,मुझे नहीं पड़ता फर्क’

0

समीरा रेड्डी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो कभी बॉडी शेमिंग तो कभी बढ़ती उम्र पर खुलकर बात करती हैं। समीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है, इसमें वह अपने सफेद बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ सेल्फ लव पर एक पोस्ट भी लिखा है।

समीरा रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। फोटो में समीरा रेड्डी के सफेद बाल साफ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि आखिर मैं अपने सफेद बाल क्यों नहीं छिपा रही हूं। मेरे पिता को चिंता हो रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे। मेरा साफ जवाब था, ‘क्या फर्क पड़ता है।’

Sameera Reddy

समीरा ने लिखा- ‘नहीं होती हूं परेशान’
समीरा रेड्डी आगे लिखती हैं, ‘सफेद बालों के कारण लोग मुझे बूढ़ा, कम खूबसूरत और कम आकर्षक समझेंगे? मैंने अपने  पिता को साफ बताया कि इन बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं पहले परेशान हुआ करती थी मैं हर दो हफ्ते में अपने बाल को कलर किया करती थी ताकि एक भी सफेद बाल नजर न आए।  लेकिन, अब परेशान नहीं होती हूं। यही आजाद होने की खूबी है।’ 

Sameera Reddy

समीरा बोलीं- ‘पिता को आया समझ’
समीरा के मुताबिक, ‘कोई भी बदलाव को तभी स्वीकार किया जाता है, जब हमारी पुरानी सोच को बदला जाए। आत्मविश्वास जब रास्ता खोज लेता है तो उसे किसी नकाब के पीछे छिपकर नहीं रहना पड़ता।’ 

Sameera Reddy opens up about the beauty standards in Bollywood, says she  tried hard to fit in | Hindi Movie News - Times of India

एक्ट्रेस आखिरी में लिखती हैं, ‘ये बातें मेरे पिता को समझ में आ गई है। हालांकि, वह एक पिता हैं और उनकी चिंता को समझ सकती हूं। हमें हर दिन आगे बढ़ना सीखता हैं। इन छोटे-छोटे कदम से ही हमें एक बड़ी जगह पहुंचते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here