Swachh Survekshan 2021: वार्ड में लोगों से ले रहे सफाई का फीडबैक, ताकि सर्वे में न हो गड़बड़ी

0

Swachh Survekshan 2021: शहर की सफाई का आंकलन करने के लिए जल्द ही स्वच्छ सर्वेक्षण टीम आने वाली है। उम्मीद है कि यह टीम मार्च 10 से 15 के बीच आएगी, इससे पहले नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के हर संभव कदम उठाना शुरू कर दिया है। जिन निजी एजेंसियों को शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है, उनके साथ निगम के स्वास्थ्य अधिकारी लगातार बैठक की जा रही है।

अभी भी सफाई का स्तर नहीं सुधरा है: इधर निजी एजेंसियां और नगर निगम, दोनों लोगों से सफाई का फीडबैक ले रहे हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सफाई का स्तर पहले से ज्यादा सुधरा है। यहां के लोगों ने भी फीडबैक के दौरान यह बात कही है। हालांकि शहर के बीच स्थिति वार्डो में अभी भी सफाई का स्तर नहीं सुधरा है।

लोगों के मुताबिक हालात:

– महाराजपुर- यहां सफाई व्यवस्था पहले की तुलना बेहतर है। अभी भी कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है।

– अधारताल- जयप्रकाश नगर, आनंद नगर, संजीवनी नगर, रामनगर, झंड़ा चौक में सफाई नहीं सुधरी है।

– फुहारा- यहां पर मुख्य एरिया तो साफ है, लेकिन गलियों में अभी भी गंदगी का ढ़ेर लगा है।

– गढ़ा- यहां के अधिकांश क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुधरी है। सालों से बज-बजा रही नालियां साफ हुई हैं

– मेडिकल- यहां पर मुख्य और कालोनियों में सफाई का स्तर पिछले बार से बेहतर है।

– रामपुर- पहले जहां गंदगी थी, उन क्षेत्रों का चिन्हित कर सफाई अभियान चल रहा है

– सिविल लाइन- यहां पर पहले भी सफाई बेहतर थी और अभी भी सफाई बेहतर है

– गुप्तेश्वर- यहां पर सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास चल रहा है, जिसमें सफलता मिली है

– मदनमहल- पहले की तुलना में क्षेत्र की गलियों से गंदगी उठ रही है और सफाई सुधरी है

– गोरखपुर- बाजार से लेकर क्षेत्रीय कालोनियों की सफाई पर निगम खुद जोर दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here