Team India ने सीरीज जीतकर बनाए नए रिकॉर्ड्स, 11 साल बाद भारत ने किया ये कमाल

0

इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट मैच को हारकर सीरीज गंवा दी है। इसी के साथ 2012 के बाद से भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है।

इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट मैच को हारकर सीरीज गंवा दी है। इसी के साथ 2012 के बाद से भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। भारत ने शारदान खेल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है।

रोहित की टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और तीनों मैचों में जीत दर्ज की। सीरीज को जीतने के साथ-साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं।

घर में 17वीं टेस्ट सीरीज जीत

भारतीय टीम ने भारत में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है। टीम इंडिया ने रांची में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने 5 मैचों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की तरफ से 192 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। टीम की तरफ से शुभमन गिल 52 रन व ध्रुव जुरैल 39 रन बनाकर नाबाद थे।

11 साल बाद हुआ यह कारनामा

भारतीय टीम ने भारत में चौथी पारी में 150 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए 11 साल बाद जीत दर्ज की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 दिल्ली में टेस्ट मैच खेला गया था। उसमें भारतीय टीम ने 150 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here