नवरात्रि पर बाजारों में उमडी ग्राहकों की भीड

0

नवरात्रि पर बाजारों में ग्राहकों की भीड जमकर उमड रही है। इस अवसपर शहर भर के बाजार भी खूब सज गए हैं और ग्राहक भी व्यापारियों को निराश नहीं कर रहे हैं। बाजारों में जमकर ग्राहकी भी हो रही है। अगले नौ दिनों तक बाजारों में जरूरी सामग्री की शहरवासी खरीदारी करेंगे। नवरात्र की पूर्व संध्या पर रविवार को न्यू मार्केट, चौक, जुमेराती, हनुमानगंज, आजाद मार्केट सहित सभी प्रमुख व छोटे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। नवरात्र में घरों व मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों ने पूजन सामग्री खरीदी। वहीं किराना, फलहारी सामग्री भी खूब बिकी। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि नवरात्र पर मूंगफली, साबूदाना, आलू की चिप्स, शकर, दूध-दही सहित अन्य खाद्य पदार्थें की मांग दोगुनी हो जाती है। नवरात्र से पहले रविवार को हनुमानगंज, जुमेराती, आजाद मार्केट में ग्राहकों की भीड़ रही। रविवार को पुराने शहर के बाजार बंद रहते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन पर ग्राहकों की आने से दुकानें खुलीं। बिट्टन मार्केट हाट बाजार के अध्यक्ष हरिओम खटीक ने बताया कि नवरात्र में फलों की मांग तीन गुना बढ़ जाती है। अभी केला, सेव, पपीता, अनार, नाशपाती सहित अन्य फल 60 से 120 रुपये प्रतिकिलो मिल रहे हैं। नवरात्र में दाम थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल दाम कम हैं। नवरात्र के चलते बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई। एक अनुमान के अनुसार, सोमवार को नवरात्र के पहले दिन न्यू मार्केट में 60 हजार और चौक, जुमराती, हनुमानगंज सहित आसपास के बाजारों में 70 हजार से अधिक ग्राहक जरूरी सामग्री की शहरवासी खरीदारी करने आएंगे।न्यू मार्केट में पूजन सामग्री के व्यवसायी पांडुरंग नामदेव ने बताया कि नवरात्र की पूर्व संध्या पर पूजन-सामग्री की खरीदारी लोगों ने की। व्यवसाय में 40 प्रतिशत तक उछाल गया। इधर शहर के अलग-अलग इलाकों की 700 पूजन सामग्री दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here