भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। कल ही एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गेहूं पर एमएसपी 40 रुपये प्रति क्विंटल, जौ पर 35 रुपये, चना पर 130 रुपये, मसूर और सरसों पर 400-400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। एमएसपी में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है।