वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार ‘बैड न्यूज’ में देखा गया था। इसमें तृप्ति डिमर और एमी विर्क भी थे। अब विक्की को ‘छावा’ में देखा जाएगा, जो अगले साल रिलीज होगी। उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। कटरीना ने अभी अपनी फिल्म अनाउंस नहीं की है। उन्हें ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था।
Katrina Kaif और Vicky Kaushal को रविवार, 29 दिसंबर की सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों घर से दूर नया साल सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन कहां पर, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
इन फिल्मों में विक्की कौशल
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ ‘बैड न्यूज’ में नजर आने के बाद विक्की कौशल को अब ‘छावा’ में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। कटरीना की बात करें तो उन्हें ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था। इसके बाद उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है। वो फिलहाल पर्दे से दूर हैं। उनके पास ‘जी ले जरा’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ फिल्म है, लेकिन फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ काफी समय से अटकी हुई है और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग में अभी काफी वक्त बाकी है।