क्या हैं कोरोना के नये लक्षण और क्यों काबू में नहीं आ रहा वायरस?

0

अक्टूबर में लगभग खत्म हो चुके कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एक बार फिर देश को दहला दिया है। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में रोजाना कोरोना संक्रमण की संख्या 10 से 12 हजार पहुंची गई थी, जो आज बढ़कर डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। इस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। लगातार कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन फिर भी इसके काबू में आने के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। खास बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।

कोरोना की नई लहर में अलग-अलग तरह के लक्षण भी दिख रहे हैं। कोरोना वायरस के नए संक्रमण के लक्षण पुराने वाले से अधिक गंभीर और ज्यादा हैं। इससे बचाव के जरुरी है कि आप इसके लक्षणों को पहले ही भांप ले, और उसी के मुताबिक आइसोलेशन या इलाज की प्रक्रिया शुरु करें।

क्या है इसके लक्षण?

  • वायरल बुखार के साथ पेट में दर्द, उल्टी व दस्त, घबराहट, सर्दी-जुकाम आदि की शिकायत भी हो सकती है।
  • कई मरीजों ने बदन में दर्द, गैस, भूख न लगना, मांसपेशियों में अकड़न जैसी शिकायतें की हैं।
  • नए मामलों में पेट में एसिडिटी या गैस की शिकायत भी काफी मिल रही है। शुरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था, मगर अब इसे खतरनाक माना जा रहा है।
  • डॉक्टर्स के मुताबिक अपच, डायरिया, पेट में दर्द और उल्टी आदि की शिकायतें भी बढ़ रही हैं।
  • नया वायरस अहम अंगों को भी क्षतिग्रस्त कर रहा है, इसलिए अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
  • ऐसे मरीजों की संख्या भी कम नहीं, जिनमें कोई लक्ष्ण नजर नहीं आ रहे हैं।

क्यूं बढ़ रहे हैं मामले?

  • लोगों की लापरवाही, मास्क ना पहनना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमना इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है।
  • वायरस के नये-नये स्ट्रेन के उभरने की वजह से इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
  • प्रशासनिक स्तर पर ढिलाई भी इसकी एक वजह बताई रही है।
  • समय के साथ-साथ वायरस ने अपना रूप बदल लिया है और यह अधिक घातक हो गया है।
  • अगले चार हफ्ते काफी अहम माने जा रहे हैं। इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here