लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से ९ किमी दूर नेवरगांव ला. स्थित विद्युत विभाग का पावर हाउस का ५ एमवीए का ट्रांसफार्मर गत १३ मार्च को खराब हो गया था। जिससे दर्जनों ग्रामों में बिजली की समस्या बनी हुई थी और विद्युत विभाग से खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जा रही थी किन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर विशेष ध्यान नही दिये जा रहे थे। जिससे परेशान ग्रामीणजन एवं किसानों ने २० मार्च को बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग नेवरगांव ला. में टायर लगाकर चक्काजाम एवं विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके पश्चात विद्युत विभाग के द्वारा किसानों को आश्वास्त किया था कि जल्द नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा। जिसके बाद किसानों एवं ग्रामीणजनों ने धरना प्रदर्शन व चक्काजाम को समाप्त किये थे। वहीं किसानों व ग्रामीणजनों के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए सडक़ पर उतरकर आंदोलन किया गया था। जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी हरकत में आये और २२ मार्च को जबलपुर से ५ एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर बुलाकर लगाया गया है। साथ ही शाम ५ बजे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर नया ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कर क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रदान की गई। इस तरह से नेवरगांव ला. बगदेही, बांदरी सहित अन्य ग्रामों में ९ दिनों बाद बिजली आपूर्ति मिलने से क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त है और विद्युत विभाग से नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।
आपकों बता दें कि नेवरगांव ला. विद्युत पावर हाउस पर लगे ५ एमवीए एवं ३.१५ एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसके माध्यम से नेवरगांव ला. सहित दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजनों को बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन ५ एमवीए का ट्रांसफार्मर गत १३ मार्च को खराब हो चुका था जिसके कारण पुरे क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो चुकी थी और ३.१५ एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से २४ घंटे में महज कटौती कर ५ से ६ घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई थी और रबी धान की फसल सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो रही थी। जिससे परेशान ग्रामीणजनों व किसानों ने विद्युत विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किये थे। जिसके बाद विद्युत विभाग के द्वारा मंगलवार को ५ एमवीए का जबलपुर से ३४ लाख रूपये की लागत का ट्रांसफार्मर बुलाया गया था। जिसे लगाया भी गया था किन्तु उसमें तकनीकी खराबी आने से वहां चालू नही हो पाया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणजन व किसानों ने गुरूवार को नेवरगांव ला. हाईवे रोड़ में चक्काजाम कर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किये थे। जब जाकर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण व किसानों को आश्वास्त किया था कि दो दिवस के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा। जिसके बाद जबलपुर से ३४ लाख रूपयों की लागत से ट्रांसफार्मर बुलाया गया जिससे शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों ने सुबह से लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था और शाम ५ बजे यह कार्य पूर्ण हुआ। जिसके बाद जिला पंचायत सभापति डुलेन्द्र ठाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर पावर हाउस से बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दी है और धीरे-धीरे बिजली की क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षेत्र में विगत दिवस से बिजली की समस्या बनी हुई थी जो ९ दिन बाद बिजली की समस्या दुर होने से क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही कृषि कार्य के लिए १० घंटे बिजली मिलने से अब किसान खेतों में लगी फसल में मोटरपंप से सिंचाई कर फसल को सुखने से बचा सकते है और ग्रामीणजनों को २४ घंटे बिजली मिलेगी जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में हो रही परेशानी से निजात भी मिलेगी।