धर्मांतरण के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल !

0

रामपायली थाने अंतर्गत धर्म परिवर्तन करवाने के 7 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा में धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर पुस्तक वितरण और देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक शब्द का उपयोग करने गलत साहित्य बाटने का मामला प्रकाश में आया था।

जिसमें ग्राम के युवक अंकित पटेल के द्वारा इस पर आपत्ति लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को सूचना दी गई थी जिनके द्वारा थाना प्रभारी के नाम आरोपियों के नामजद ज्ञापन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

इस पर पुलिस ने सात आरोपी गजेंद्र दास पटले निवासी पाथरी लालबर्रा, भोजराज निवासी ग्राम दीनी, विजयदास पंचेश्वर मेहंदीवाड़ा, पवनदास निवासी सिरपुर, मनोजदास राहंगडाले निवासी गर्रा रामपायली, राजेंद्र डाहके निवासी लिंगमारा, सूरज पंचेश्वर मेहंदीवाड़ा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मुखबिर सूचना पर सभी को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here