मोहम्मद शमी नहीं, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया का टिकट? नहीं तो हो जाएगा धोखा!

0

 भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के कारण शुरू के दो दिन प्रभावित रहे हैं। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। काली मिट्टी की पिच पर जहां जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज शुरुआती सफलता हासिल नहीं कर सके थे, वहां आकाशदीप सिंह ने अपना कमाल दिखाया और टीम को बैक टू बैक दो बड़े विकेट दिलाए।

आकाशदीप सिंह को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। आकाश ने अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है। इसके बाद आकाशदीप ने घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अपना डंका बजा रहे हैं। यही वजह है कि आकाशदीप को बांग्लादेश के खिलाफ भी मौका मिला है। वहीं उनके लिए एक नई बहस ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर छिड़ गई है।

आकाशदीप सिंह ने लाल गेंद क्रिकेट से लगातार दमदार खेल दिखाया है। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर उनका नाम सामने आ रहे हैं। आकाशदीप के अलावा मोहम्मद शमी भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए दावेदार हैं। हालांकि, उन्हें लेकर समस्या ये वह पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here