राजपूत क्षत्रिय समाज अपने आराध्य महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

0

राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा अपने आराध्य महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। सोमवार की शाम को राजपूत समाज के पदाधिकारी एवं समाज के बड़ी संख्या में नागरिकगण सराफा चौक पहुंचे जहां उन्होंने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर जयंती मनाई।

इस दौरान राजपूत क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने बताया कि आज अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से हमारे राजपूत समाज के आराध्य पूरे भारतवर्ष के पूजनीय महाराणा प्रताप जी की जयंती है। इसी उपलक्ष्य में राजपूत समाज के सभी लोगो द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

साथ ही हमारे पंचांग के हिसाब से 5 जून को हमारे समाज का एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है उस दिन पूरे जिले के राजपूत भाई चल यात्रा निकालेंगे और उसी दिन सामाजिक मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here