सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य‍ सिंधिया ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि

0

फिल्मों के ट्रेजेडी किंग मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा- श्री दिलीप कुमार जी के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किए जाएंगे। मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! दिलीप साहब की अंदाज, नया दौर, मधुमती, मुगले आजम, विधाता, सौदागर, कर्मा जैसी अनेक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया। वे अपने आप में अभिनय की एक सम्पूर्ण संस्था थे, जिनसे आज के कलाकार अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं। सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा।

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय सिनेमा के महानायक दिलीप कुमार जी के निधन से दुखी हूं। उनके काम ने एक ऐसे युग को परिभाषित किया जो हमारे दिलों में जीवित रहेगा। उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।

पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा, हिन्दी सिनेमा के युग पुरुष, अपने अभिनय से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से हिन्दी फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here