‘हेरा फेरी 3’ विवाद: सुनील शेट्टी से मिलना चाहते हैं परेश रावल, बाबू भईया से फोन पर हुई बात तो मिला ये जवाब

0

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद जारी है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म में परेश रावल बाबू भईया का किरदार निभाने वाले थे। ट्रेलर की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन अब उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी। इसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया। इन सबके बीच अब सुनील शेट्टी ने बताया है कि उनके परेश से कुछ सेकेंड के लिए बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मिलेंगे। सुनील ने इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट में घनश्याम उर्फ श्याम का रोल निभाया है।

Suniel Shetty ने ई24 से कहा, ‘जितने शॉक्ड आप हैं, उतना ही मैं भी हूं। मैं बात नहीं कर पाया। मेरी परेश जी से बात हुई एक सेकेंड के लिए। लेकिन परेश जी ने कहा कि मिलकर बात करूंगा। तो मेरी बात ही नहीं हुई है।’

‘परेश जी ऐसा नहीं करते, पता नहीं क्या हुआ’

एक्टर ने आगे कहा, ‘हमने ट्रेलर शूट किया हुआ है। तो पता नहीं क्या हुआ। वर्ना परेश जी ऐसे हैं नहीं। कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अनाउंस नहीं करते, क्योंकि जब ‘हेरा फेरी’ की बात आती है तो मैं, परेश जी और अक्षय (कुमार) ऐसे (एक) हैं। बहुत ही चार्ज्ड (उत्साहित) थे।’

सीक्वल ही करना चाहते हैं सुनील, थे एक्साइडेट

सुनील ने आगे बोला, ‘कुछ फिल्मों को लेकर मैं बहुत ही चार्ज्ड था। ‘वेलकम’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हेरा फेरी’। मैंने यही सोचा था कि और कुछ नहीं करूंगा। एकाद फिल्म ऐसी (केसरी वीर) आएगी तो करूंगा, वर्ना सीक्वल करूंगा। लेकिन ये दिल तोड़ने वाला है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here