द केरल स्टोरी को मिला धर्मेंद्र शास्त्री का समर्थन

0

 कुछ समय पहले ही रिलीज हुए फिल्म द केरल स्टोरी अपनी रिलीज के पहले से ही काफी विवादों में है। कई राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की गई थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के कुछ दिन बाद ही कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में हुए अपने बिहार कार्यक्रम को लेकर भी वे काफी चर्चा में थे। फिलहाल में सागर जिले में अगले 3 दिनों तक हनुमंत कथा का कार्यक्रम करेंगे।

द केरल स्टोरी को बाबा का समर्थन

विवादित फिल्म द केरल स्टोरी पर बाॅलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन के बाद अब बाबा बागेश्वर ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी कथा के दौरान कहा ‘ये सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये देश की वर्तमान परिस्थिति है और हम सब हिंदू सोए हुए हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं और मुझे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं। हमारी बातें भड़काऊ नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए हैं। जो हुआ है, वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है। सभी हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि जब तक भारत के प्रत्येक मंदिर हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे कि सनातन क्या है? हिंदू क्या है? तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here