बालाघाट : सिवनी-बालाघाट राजमार्ग पर 11 अगस्त से लगेगा टोल टैक्स बालाघाट जिले के गर्रा मे लगेगा टोल बेरियर !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। राज्य राजमार्ग क्रमांक 72 सिवनी बालाघाट पर आगामी 11 अगस्त 2021 से टोल टैक्स प्रारंभ किया जा रहा है। 11 अगस्त 2021 से सिवनी-बालाघाट राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश राज्य सडक़ विकास प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक आड़े ने इस संबंध में बताया कि 87 किलोमीटर लंबाई के सिवनी-बालाघाट राज्य राजमार्ग क्रमांक 72 के 08 किलोमीटर पर स्थित सिवनी जिले के ग्राम सेलुवा और 85 किलोमीटर पर स्थित बालाघाट जिले के ग्राम गर्रा में 11 अगस्त 2021 से टोल टैक्स वसूली के लिए टोल बेरियर प्रारंभ हो जाएगा। इन टोल बेरियर पर कार से 50 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहनों से 125 रुपये, बस से 260 रुपये, ट्रक से 315 रुपये और मल्टी एक्सल ट्रक से 625 रुपये टोल टैक्स लिया जाएगा। अनुबंध अनुसार वाहनों पर 145 रुपये मासिक पास लिया जाएगा। श्री आड़े ने बताया कि 11 अगस्त 2021 से सिवनी-बालाघाट राज्य राजमार्ग क्रमांक-72 पर चलने वाले वाहनों को निर्धारित टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मध्य प्रदेश राज्य सडक़ विकास प्राधिकरण के संभागीय कार्यालय, व्हीआईपी सर्कुलर रोड , फारेस्ट कालोनी, छिंदवाड़ा, पिन 480001, दूरभाष नंबर 07162-292624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here