शहर को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये के प्रोजक्टों का भूमिपूजन हो चुका है, अब इन्हें रफ्तार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने शहर में चल रहीं विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इन स्थलों का किया निरीक्षण: स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए गए विकास कार्य जिसमें स्मार्ट रोड परियोजना, गोरखी स्थित अटल स्कूल, फसाड़ लाइटिंग, 33 केवी जीआइएस सब स्टेशन का निरीक्षण किया और किए गए कार्यों की समीक्षा की।
फसाड़ लाइटिंग से जगमग होंगे पुराने भवनः सीईओ जयति सिंह ने बताया कि फसाड़ लाइटिंग से शहर के ऐतिहासिक भवन जगमग होंगे। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। तारामंडल में डोम स्थापित कर लिए गए हैं तथा प्रोजक्टर को समायोजित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के लिए मटेरियल डिप्लायमेंट की प्रक्रिया शुरू की गई है। निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वाले ढांचे हटाए जाएंगे। मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
परियोजनाओं का हुआ भूमिपूजन, अब कार्य में लाई जाएगी तेजीः महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल, ड्रीम हेचर इंक्यूवेशन सेंटर, कारीगर कौशल विकास केंद्र का जीर्णोद्धार, छत्री खेल मैदान में पुनर्विकास एवं एकीकृत स्मार्ट रोड, एलईडी स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, जीआइएस सब स्टेशन परियोजना का भूमिपूजन किया गया है। इसके अलावा महत्वपूर्ण हेरिटेज के कार्य, ग्रीन स्पेशय की उपलब्धता और सुगम यातायात व स्मार्ट रोड एवं मोबाइलाइजेशन से संबंधित कार्यों को प्रमुखता से रखा जाएगा। स्मार्ट सिटी सीईओ का कहना था कि ऐसे बेरोजगार जिनके पास योजना तो है पर आर्थिक अभाव में वे कार्य नहीं कर पा रहे हैं। वह आएं स्मार्ट सिटी स्टार्टअप के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जाएगा।