नहरों से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी ना मिलने पर नाराज किसान

0

लांजी क्षेत्र में किसानों को रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी ना मिलने के कारण उनमें आक्रोश पनप रहा है आज सैकड़ा भर किसान पाल डोंगरी मेल कैनाल पर उपस्थित होकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वास्तु स्थिति देखने के लिए बुलाया गया जिस पर मौके पर सिंचाई विभाग के एसडीओ नागेंद्र सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ पहुंचे जिन्हें किसानों ने कह दिया और उनसे किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने के लिए जवाब तलब किया उन्होंने एसडीओ श्री ठाकुर को बताया कि विभाग द्वारा तीन बार नहर के माध्यम से पानी छोड़ा गया लेकिन किसानों को एक बूंद पानी तक नहीं मिल पाया इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और अधिकारी के वाहन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे। आपको बताया कि रवि सीजन में किसानों को पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा रोटेशन के आधार पर पानी छोड़ा जाता है लेकिन नहरों के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है जबकि कुछ किसानों ने तो रूपा भी लगाना प्रारंभ कर दिया है वही कुछ किसान खार को बचाने में जुगत लगा रहे हैं

वह इस मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ नागेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पुजारी टोला डैम से 6 फरवरी को पानी छोड़ा गया है और सभी किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है 7 दिन का कार्यक्रम है जिसे रोटेशन के माध्यम से पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा पानी ना पहुंचेंगे बात की जा रही है लेकिन 40 किलोमीटर की दूरी होने के कारण पानी पहुंचने में समय लगता है इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा

वह इस मामले में दूरभाष पर चर्चा के दौरान लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने कहा कि किसानों को फसल के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है नहरों के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान काफी परेशान है जिसकी राज्य और जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और जो अधिकारी दोषी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि मोहझरी में किसानों को बिजली ना मिल पाने के कारण उनकी फसल भी सूखने के कगार पर है इस समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here